दो झपटमार दबोचे

नई दिल्ली । उत्तरी जिले के तिमारपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बिना हेलमेट स्कूटी से जा रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को धरदबोचा। इनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी नूपुर प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में अभिषेक और आयुष उर्फ नोनू शामिल हैं। एसएचओ तिमारपुर सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती देर रात वजीराबाद फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। स्कूटी सवार दो युवक बिना हेलमेट के वहां आए और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर के उन्हें दबोच लिया। तलाशी में बदमाशों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एक मोबाइल फोन मुखर्जी नगर और दूसरा बुराड़ी इलाके से झपटा गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.