दो दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव स्थिर
नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। ओएमसी ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 16 पैसे तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.35 रुपये, 77.04 रुपये, 80.01 रुपये और 77.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश के चार महानगरों में डीजल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 75.78 रुपये और डीजल 66.15 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 73.98 रुपये और डीजल 65.18 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।