दो बसें टकराईं, 150 यात्री बाल-बाल बचे
जींद । शहर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे ओवरटेक के चक्कर में दो बसें टकरा गईं। अगर दोनों बसों के ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों बसों में 150 से ज्यादा यात्री थे। सभी बाल-बाल बच गए। हुआ यह कि लगभग एक बजे निजी परिवहन समिति की एक बस गोहाना के लिए और रोडवेज की एक बस सफीदों के लिए बस अड्डे से रवाना हुई। रोडवेज बस के चालक ने परिवहन समिति की बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसके बाद रोडवेज बस के ड्राइवर ने दोबारा गोहाना रोड पर डीआरडीए के सामने उस बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। यहां दोनों बसें साइड से आपस में टकरा गई। इससे सवारियों की जान हलक में आ गई। दोनों चालकों ने बसों के ब्रेक लगा दिए। इस कारण दोनों बसें खड़ी हो गईं और जाम लग गया। परिवहन समिति के बस चालक अनिल का आरोप है कि इसमें गलती रोडवेज बस चालक की है। अनिल ने कार्रवाई की मांग करते हुए बस को हुए नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है। जींद डिपो के जीएम आरएस पूनिया ने बताया कि बसों के परिचालन के लिए चालकों और परिचालकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वह इस मामले की जांच कराएंगे। बसों के परिचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।