दो साल के निम्नतम स्तर पर थोक महंगाई दर, मई में घटकर पहुंची 2.45 फीसदी पर

नई दिल्ली । मोदी सरकार के लिए थोक महंगाई दर के मोर्चे पर शुक्रवार को राहत भरी खबर आई है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई माह में थोक महंगाई दर घटकर 2.45 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले अप्रैल माह में ये 3.07 फीसदी थी।

पिछले साल की समान अवधि यानी मई,2018 के मुकाबले में इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मई,2018 में जहां थोक महंगाई दर 4.78 फीसदी थी। वहीं जुलाई 2017 में थोक महंगाई दर 1.88 फीसदी थी।

फल-सब्जियां हुए सस्ते, दाल की कीमत चढ़ी

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई माह में सुपारी पांच फीसदी, फल और सब्जियां दो फीसदी, चाय और गेहूं एक फीसदी सस्ते हुए हैं। जबकि दाल समेत अन्य समानों की कीमतों में उछाल आया है। महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार मई माह में मछली और अन्य समुद्री खाद्य पदार्थ सात फीसदी, अरहर दाल पांच5 फीसदी, उड़द-मटर-बाजरा चार फीसदी, अंडा तीन फीसदी, मसूर-मूंग दाल दो फीसदी महंगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.