द्रोणनगरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

देहरादून।  जगन्नाथ मन्दिर पुरी, ओडिशा की तर्ज पर दून में 22 वीं श्रीगुंडिचा प्राचीन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा  गुरूवार को द्रोणनगरी में श्रद्धापूर्वक एवं उल्लास के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर सड़कों पर निकले। भक्ति रस में नाचते गाते श्रद्धालुओं के साथ रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया।श्रीराम मन्दिर समिति की ओर से निकाली गई इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ समेत श्रीबलभद्र, श्रीसुभद्रा और श्रीसुदर्शन भगवान रथ पर बैठकर भक्तों को आशीष दे रहे थे। श्रीराम मन्दिर समिति के संस्थापक पं.सुबास चंद्र शतपथी रथ पर सवार थे।
इससे पूर्व श्रीराम मन्दिर दीपलोक कॉलोनी, बल्लूपुर रोड पर चारों मूर्तियों का मंगल स्नान, छेनापट्टा के बाद चक्का छाड़ के साथ पहुंडी विजय की रस्म पूरी की गई। हरिनाम संकीर्तन मंडली की ओर से भजन-कीर्तन, बैंड बाजों के साथ बल्लुपुर होते हुए यात्रा किशन नगर चौक पर पहुंची। जहां जगन्नाथ के ननिहाल माने जाने वाले राधा-कृष्ण मन्दिर समिति के पदाधिकारी उनका वस्त्र अलंकार, पुष्प हार, मिष्ठान से स्वागत किया। इसके बाद यात्रा सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, पलटन बाजार, कोतवाली, धामावाला, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुंभरी मंदिर, साई मंदिर, श्रीतुलसी प्रतिष्ठान, तिलक रोड होते हुए श्रीराम मन्दिर दीपलोक पहुंच कर संपन्न हुई। इसके बाद प्रतिमाओं का रत्न सिंहासन आरोहण के बाद फल और मिठाई का वितरण किया गया। देर शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक  दशावतार आरती की जाएगी। शाम साढ़े सात बजे नवयौवन दर्शन और आरती कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.