धर्मशाला की ज्योत्शिखा ने इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में किया हिमाचल विश्‍वविद्यालय का प्रतिनिधित्‍व

धर्मशाला। ज्योत्शिखा ने हाल ही बेंगलुरु में संपन्न हुई अखिल भारतीय खेलो इंडिया, इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया। धर्मशाला के दाड़नू की रहने वाली ज्योत्शिखा को हिमाचल विवि का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। हालांकि डबल्स के क्वार्टर फाइनल में ज्योत्शिखा हार गई। लेकिन उन के खेल की सब ने सराहना की। हिमाचल का प्रतिनिधित्व करना उसके लिए बड़ी बात है। वह भविष्य में देश के लिए खेलना चाहती हैं और इसके लिए मेहनत कर रही हैं। दाड़नू गांव की बेटी ज्योत्शिखा गांव में पैदा हुई ज्योत्शिखा ने अपनी मैट्रिक व बारहवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक कन्‍या विद्यालय धर्मशाला से पास की। अभी वह धर्मशाला कॉलेज में पढ़ रही हैं। ज्योत्शिखा की छोटी उम्र से ही बैडमिंटन में रुचि थी व इस रुचि के लिए उस के घर वाले उसका हमेशा पूरा सहयोग करते हैं। आज ज्योत्शिखा हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन के जिस शिखर पर हैं। उस का श्रय व अपने माता पिता व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच प्रेम ठाकुर को देती हैं। देश का बैडमिंटन में प्रतिनिधित्व करना उसका सपना है और इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं। ज्योत्शिखा सुबह पांच बजे व शाम को चार बजे इनडोर स्टेडियम में कड़ी मेहनत करती हैं। बैडमिंटन के अलावा ज्योत्शिखा अच्छा गिटार भी बजाती हैं। गिटार के साथ-साथ वह बाइक चलाने व पैराग्लाइडिंग का भी शौक रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.