धवन के बाद विजय शंकर भी हुए विश्व कप से बाहर

बर्मिघम । भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए है। शंकर के पैर में चोट लगी थी,जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।
 बता दें कि अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद विजय शंकर के पैर पर लगी थी। चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई। विजय शंकर की जगह अब मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बारे में आईसीसी से औपचारिक रूप से बात कर सकती है। 
उल्लेखनीय है कि शंकर विश्व से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.