धान सीजन से पहले अनाज मंडियों में हो सभी तैयारियां पूरी :- एसडीएम ब्रह्म प्रकाश
कैथल। एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि सभी मंडियों व खरीद केन्द्रों में पीने के स्वच्छ पानी व शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मंडियों व खरीद केन्द्रों में सफाई, बिजली व लाईट आदि का प्रबंध पूर्ण रूप से होना चाहिए। मंडी के आउटगोइंग गेट से कोई भी वाहन बिना गेट पास के मंडी गेट से बाहर नहीं जाने चाहिए। एसडीएम ब्रह्म प्रकाश मार्केट कमेटी के कार्यालय में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल, मंडी एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, लेबर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की आगामी खरीफ सीजन 2022-23 को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी के सभी इनकमिंग व आउटगोइंग गेटपास गेटों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए। नीलामी के लिए लगाए गये रजिस्टर में ऑक्शन की गयी कृषि उपज की मात्रा के साथ-साथ दरों की भी उचित एंट्री होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडियों में कृषि उपज लेकर आने वाले किसान जीरी को सुखाकर लेकर आए। इस मौके पर सचिव मार्केट कमेटी सतबीर राविश, सोमनाथ इंस्पेक्टर, एसडीओ गुलाब सिंह, धर्मपाल, धर्मपाल, श्यामलाल, सचिन मित्तल, श्याम बहादुर खुरानिया, बीरबल, तरसेम गोयल आदि मौजूद रहे।