नगर निगम की बैठक विभिन्न विभागों से संबंधित शहर की समस्याओं पर भी होगी मंथन-कुलभूषण गोयल
पंचकूला । 29 सितंबर को होने वाली नगर निगम की बैठक इस बार दो सत्र में होगी। पहले सत्र में नगर निगम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि दूसरे सत्र में शहर के विभिन्न मुद्दों पर सभी विभागों के अधिकारियों से जबाव तलब किया जाएगा। बैठक में यदि किसी विभाग से संबंधित अधिकारी नहीं पहुंचा, तो उस पर कार्रवाई भी हो सकती है। इस बैठक सांसद रतनलाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल सहित पार्षद मौजूद रहेंगे। नगर निगम की ओर से विभिन्न विभागों का एजेंडा जारी कर दिया है, जिस पर चर्चा होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने शहर के जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जबावदेही है। नगर निगम के पास कई ऐसे काम नहीं है, जोकि जनता से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन विभागों के अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है।
शहर में हो रही सीवरेज की समस्या पर चर्चा होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि गांव अभयपर में छोटी सीवरेज की लाईन है, उसकी जगह पर बड़ी सीवरेज लाइन बिछाने, गाव बुढनपुर, महेशपुर रैली और हरीपुर में भी बड़ी सीवरेज लाईन बिछाने, राजीव कालानी और इन्दिरा कालानी में सीवर अंतरफलो होता है, इसलिए वहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने पर चर्चा होगी। सेक्टर 20 में आशियाना के अन्दर सीवर ओवरफ्लो होता है वहां पर भी पंपिंग स्टेशन बनवाने, औद्योगिक क्षेत्र के अन्दर लोगों ने स्ट्राम वाटर में सीवर डाल रखा है, उसे तुरन्त प्रभाव से बन्द करवाने पर चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पंचकूला शहर के नालों की साफ-सफाई और रखरखाव बारे । पंचकूला शहर के दो नालों मनसा देवी से चण्डी मंदिर और पुराना पंचकूला से 12 तक के नालों का रखरखाव और सफाई की जाए ।
पंचकूला शहर में जगह-जगह पर कौशल्या बांध का गन्दा पानी आ रहा है और ऊपरी मंजिलों पर पानी चढ़ नहीं पा रहा है, जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पंचकूला शहर में पानी की समस्या का समाधान किया जाए।
पंचकूला शहर में जगह-जगह पर आम जनता द्वारा पुराने निर्माण को तोड़कर उनके स्थान पर नए घर बनाए जा रहे है जिसके कारण शहर में जगह-जगह पर सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ है, उसको या तो उठाया जाए या उनके खर्च पर उठाने का प्रबन्ध नगर निगम को दे दिया जाए।
पंचकूला शहर में भिन्न-2 स्थानों पर चार इवनिंग/ नाइट फूड स्ट्रीट बनाए जाने हैं, जिनकी शहर में बहुत जरूरत है, इसलिए चार जगह उपलब्ध करवाई जाए।
पचकूला शहर में आम जनता द्वारा अपने घर के सामने और साईड में अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके कारण कारों की पार्किंग की समस्या आ रही है, उनको खाली करवाया जाए ताकि शहर में की समस्या का हल हो सके।
नगर निगम पंचकूला के सेक्टर 11 में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या आ रही है। इसलिए वहां पर मल्टीलेवल पार्किंग की जरूरत है। उसके लिए दो स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए जगह दी जाए ।
बिजली निगम द्वारा जगह-2 पर पंचकूला शहर में नए खम्बे लगाए गए हैं, उन खम्बों को लगाने के लिए बिजली निगम द्वारा न तो नगर निगम पंचकूला से अनुमति ली गई और न ही उनको लगाने के लिए जो पेड़ काटे जाते है इनको उठाने के लिए कोई व्यवस्था की जाए।
पंचकूला शहर में बिजली की अनावश्यक कट लगने से शहर की जनता बहुत परेशान है इसलिए बिजली की आपूर्ति में सुधार लाया जाए।
नगर निगम पंचकूला के क्षेत्र में आने वाले गावों के अन्दर जगह-2 पर पीने के पानी की समस्या आ रही है उसके समाधान के लिए हाउस को विस्तृत जानकारी दी जाए।
पंचकूला शहर में जगह-जगह बीएंडआर द्वारा बनाई गई सड़कें टूटी पड़ी है जैसे कि बिल्ला गाव के अन्दर की और जाने वाली सडक, रामगढ चौक से माजरी चौक तक और सेक्टर 21 ताऊ देवीलाल स्टेडीयम के पास की सड़क आदि की मुरम्मत करवाई जाए।
सेक्टर 19 में बने अंडरपास के शेड व पानी निकालने के लिए कार्य अभी तक लंबित है, जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसके अतिरिक्त फलाइओवर का कार्य 2 साल में पूरा होना था, लेकिन तीन साल बीत जाने पर भी अभी तक पूरा नहीं किया है। यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।
पंचकूला शहर के सभी सैक्टरों में पेट्रोलिंग डयूटी जाये, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
पंचकूला शहर में जगह-जगह पर ट्रेफिक ठीक से काम नहीं कर रही है इसलिये इनको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
पंचकूला शहर में गायों में पाई गई लंपी स्किन वायरस के लिये तुरन्त इलाज किया जाए।
आवारा कुत्तों और पालतू कुत्ते जो लोगों को काटते है, उनका शीघ्र इलाज किया जाए।
पंचकूला शहर में लोकल बस सर्विस पर्याप्त मात्रा में नहीं है, उनको सुचारू रूप से चलाने के लिये बसों की संख्या बढाई जाए व पूरे नगर निगम क्षेत्र को कवर किया जाए।
पंचकूला शहर के सभी निवासियों को सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसलिये आमजन को प्राइवेट अस्पताल में जाना पडता है। इसलिये आम जनता को सरकारी अस्पताल में उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
शहर के सभी स्कूलों में अध्यापक व बच्चों के बैठने के लिये मैच पर्याप्त संख्या में नहीं है। जिसकी वजह से बच्चों की पढाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। स्कूलों में अध्यापक और बैचों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली वृद्ध, विधवा व विकलांग पेंशन समय पर नहीं मिल रही है। जिसकी समुचित व्यवस्था करवाई जाए।
नगर निगम पंचकूला के क्षेत्र में जिन व्यक्तियों द्वारा लेबर का कार्य किया जाता है उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता और ना ही उनको समय पर अन्य सुविधाएं मिल रही है, जिसकी समुचित व्यवस्था करवाई जाये इसके लिए माह की कोई एक तारीख निश्चित की जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।