नगर निगम पंचकूला के बेड़े 6 वाहन इक्विपमेंट शामिल
पंचकूला। नगर निगम पंचकूला के वाहन दस्ते में वीरवार को 6 नए वाहन इक्विपमेंट शामिल हो गए, जिनका प्रयोग शहर के विभिन्न कार्यों में होगा । नगर निगम ने विभिन्न इक्विपमेंट खरीदने का टेंडर अलॉट किया था, जिसमें से अभी पांच इक्विपमेंट आने बाकी है। आज दो डंपर प्लेसर, दो कैटल कैचर एवं दो ट्विन गारबेज पिकअप नगर निगम को मिल गए। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने आज वाहनों का निरीक्षण करने के बाद वाहनों पर तुरंत नंबर लगवाकर काम पर लगाने के निर्देश दिए। इन वाहनों पर लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आई है। अलाट टेंडर के अनुसार अभी तीन पिकअप, डंपर प्लेसर एवं जेसीबी भी आनी है। यह कुल टेंडर 2 करोड़ 21 लाख रुपये का था। मेयर ने बताया कि शहर में रूटीन के कामों के लिए इक्विपमेंट की कमी काफी खल रही थी। इसलिए पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में कुछ नये वाहन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया था। मेयर ने कहा कि शहर को साफ, सुंदर, स्वच्छ रखने के साथ ही आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है और आम जनता का भी सहयोग जरुरी है। इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, राकेश वाल्मीकि, सुनीत सिंगला, मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, जेई सचिन धीमान भी मौजूद रहे।