नगर निगम पंचकूला के सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव तुरंत हो: ओ पी सिहाग

पंचकूला। जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला ने शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में आज आयुक्त नगर निगम पंचकूला वीरेंद्र लाठर को दो सालों से रिक्त पड़े वरिष्ठ उपमहापौर व उपमहापौर के पदों के लिए तुरंत चुनाव करवाने बारे ज्ञापन सौंपा। जे जे पी जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के चुनाव 27 दिसंबर 2020 को सम्पन्न हुए थे तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2 जनवरी 2021 को चुने गए वार्ड सदस्यों एवं महापौर के नामों की अधिसूचना जारी कर दी थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 36 व हरियाणा नगर निगम चुनाव नियमो के रूल 71 व 72 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार चुने हुए सदस्यों की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के उपरांत 60 दिनों के अंदर वरिष्ठ उपमहापौर एवं उपमहापौर के चुनाव करवाने होते हैं । सिहाग ने कहा कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 में इस बात का स्पस्ट उल्लेख है कि इन दोनों पदों का कार्यकाल भी 5 साल का होगा जैसा महापौर का होता है।
जे जे पी जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार इन दोनों महत्वपूर्ण पदों का चुनाव 4 मार्च 2021 तक हो जाना चाहिए था ,परंतु लगभग 2 साल का समय निकल चुका है पर अब तक पता नहीं किस वज़ह से ये चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। ओ पी सिहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी द्वारा इस बारे पहले भी कई दफा अधिकारियो को लिखा जा चुका है ,उनसे मिलकर भी ये मुद्दा उठाया जा चुका है। सिहाग के अनुसार नगर निगम पंचकुला के आयुक्त तथा आयुक्त अंबाला मण्डल जिनको इन चुनावों को करवाने की जिम्मेदारी है, इस बारे बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं जबकि उनकी ये संविधानिक जिम्मेदारी है। ज्ञापन में जे जे पी अध्यक्ष ने लिखा है कि नगर निगम अंबाला जिसके चुनाव 27 दिसम्बर 2020 को नगर निगम पंचकुला के साथ ही हुए थे , वहां पर इन दोनों पदों के चुनाव हो चुके हैं।
उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया कि वो नियमानुसार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तुरंत वरिष्ठ उपमहापौर एवं उपमहापौर के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए इन दोनो पदों के चुनाव करवाने बारे आवश्यक कार्रवाई करे ताकि शहर में विकास कार्यो व अन्य प्रशासनिक कार्यो में ये दोनों पदाधिकारी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके । जजपा की तरफ से आज ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद राजेश कुमार निषाद, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, ईश्वर सिंहमार आदि नेता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.