नगर योजनाकार विभाग ने भिवानी-दादरी बाईपास पस क्षेत्र में गिराए अवैध निर्माण
भिवानी। नगर योजनाकार विभाग ने उनके अधीन क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की और पीला पंजा चलाकर अवैध निर्माण गिराया।
नगर योजनाकार विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जानकारी अनुसार मंगलवार को भिवानी जोनपाल के अधीन क्षेत्र भिवानी-दादरी बाईपास रोड पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान इस क्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से करीब छह एकड़ में अवैध कॉलोनी में 10 डीपीसी व तीन कच्चे मार्ग को हटाने की कार्रवाई की। नगर योजना विभाग ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अवैध कॉलोनियों में जमीन की खरीद-फरोस्त न करें। अवैध निर्माण कानूनी रूप से अपराध है। अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्घ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के विरूद्घ विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नही दी जाएगी।