नगर योजनाकार विभाग ने मौजा नौरंगाबाद में एक एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को तोड़ा

भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में नगर योजनाकार विभाग ने भिवानी शहरी क्षेत्र में मौजूद मौजा नौरंगाबाद में भिवानी-रोहतक रोड पर एक एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी को जेसीबी मशीन से तोड़ा।
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। इसी के चलते विभाग ने भिवानी शहरी क्षेत्र में मौजूद मौजा नौरंगाबाद में भिवानी-रोहतक रोड पर एक एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी को जेसीबी मशीन से तोड़ा। इस अवैध कॉलोनी में एक कच्चा रास्ता, पांच डीपीसी, डीमारकेशन को तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है। अवैध कॉलोनियों एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टïी में किसी भी तरह का निर्माण न करें। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे शहरी क्षेत्र भिवानी मौजा में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.