नवजोत सिद्धू द्वारा गोगा ज़ाहरवीर और पंजाब पुलिस के ख़िलाफ़ भद्दी शब्दावली को लेकर कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा – धामी शर्मा

डेराबस्सी ।  धरमिन्दर कुमार उर्फ धामी शर्मा वाइस चेयरमैन स्पोर्टस सेल कांग्रेस पंजाब और उप प्रधान आल इंडिया कांग्रेस ह्यूमन राइट्स पंजाब, इंटक कांग्रेस पंजाब ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की तरफ से पंजाब पुलिस के ख़िलाफ़ इस्तेमाल की गई भद्दी शब्दावली और श्री गोगा ज़ाहर वीर प्रति अपशब्द कहने पर पार्टी की तरफ से सभी दिए पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है जिस की जानकारी उच्च नेताओं को भेज दी जायेगी। धामी शर्मा ने कहा कि पूरे हिंदु समाज में नवजोत सिद्धू द्वारा बाबा ज़ाहर पीर के लिए इस्तेमाल की गई भद्दी शब्दावली के कारण रोष पाया जा रहा है और एक हिंदु होने के नाते मैं इस की पूर्ण तौर पर निंदा करता हूं क्योंकि नवजोत सिद्धू जैसे रसूखदार नेता और एक पंजाब कांग्रेस के प्रधान के लिए बहुत शर्म वाली बात है। जिसको लेकर कांग्रेस वर्करों को भी अपने नेता की तरफ से इस्तेमाल किए गए शब्दों प्रति शर्म महसूस हो रही है जिस के सम्बन्ध में वह पार्टी की तरफ से दिए सभी ओहदों से इस्तीफ़ा दे रहें हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.