नव-नियुक्त उपायुक्त नरेश कुमार ने संभाला कार्यभार
भिवानी। नवनियुक्त उपायुक्त नरेश कुमार ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्हें लघु सचिवालय प्रांगण में गार्ड-ऑफ-ऑनर देकर स्वागत किया गया। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को नगर निगम आयुक्त करनाल से स्थानांतरित करके भिवानी का उपायुक्त लगाया गया है। इससे पहले उपायुक्त नरेश कुमार मेवात व झज्जर जिले में अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम में लेबर कमिश्नर सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उपायुक्त नरेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य ईमानदारी, निष्ठा व निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित समाधान भी करें। उन्होंने जिला में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन करवाकर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का निर्माण कार्य योजनाबद्ध ढंग से निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।