नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में बढ़ती जनभागीदारी से तस्करों में खौफ : एसपी
फतेहाबाद । नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा 50 दिन पहले शुरू किया गया विशेष अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। पुलिस के इस अभियान में लगतार बढ़ रही जनभागीदारी के कारण तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं और इस अभियान से अब तस्करों में भी खौफ है। यह बात पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को नशा के खिलाफ जारी जागरूकता अभियान के तहत कुलां से जाखल तक निकाली गई साइकिल यात्रा के समापन पर जाखल मंडी में आयोजित समारोह में कही। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस ने पिछले 50 दिनों में आमजन के सहयोग से 231 नशा तस्करों को जेल पहुंचाने का काम किया है।