नारी स्वाभिमान ने मिल कर मनाई तीज

चंडीगढ़| सावन के महीने में सभी महिलाएं हरे पीले लाल रंग के सूट से सुसज्जित हाथों में मेहंदी चूड़ियों की खनखन माथे पर बिंदिया और मांग में सिंदूर लगाकर पूरी उत्साह के साथ सभी ने मिलकर तीज का उत्सव खुशियों के साथ मनाया साथ में घेवर फिरनी को खाने का भी आनंद लिया और तरह-तरह के गानों पर भजनों पर सब ने डांस किया 40के लगभग महिलाओं ने मिलकर तीज का यह उत्सव मनाया नारी स्वाभिमान मंच की सुनीता गर्ग और रेखा अग्रवाल ने बताया कि ये संस्था समय -समय पर इस तरह के कार्यक्रम करती रहती हैं साथ ही मै नारी के स्वाभिमान को जगाती और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है इसमें रेखा अग्रवाल रानी बंसल अनु बंसल,अनु सिंगला ,अनीता, मोहिनी सैनी, शिवानी, शालिनी दर्शना ,सीमा बंसल, रेणुका निम्मी आशिमा , किरण शर्मा, सीमा करनी अंशु सिंगला, दर्शना, ज्योति गुप्ता, कमलेश इसके साथ और बहुत सी महिलाएं भी उपस्थित थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.