निगमायुक्त ने की चंडीगढ़ में रिफलैकटिव स्टिक्कर चिपका कर साइकिल सुरक्षा मुहिम की शुरूआत

चंडीगढ़। सड़क सुरक्षा पहलकदमी को आगे बढ़ाते हुये चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमटिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिन्दिता मित्रा आई.ए.एस. ने पटियाला फाऊंडेशन के चीफ़ फंक्शनरी रवि सिंह आहलूवालीया और अन्यों की मौजूदगी में आज यहाँ चंडीगढ़ में साइकिल सुरक्षा मुहिम के चैप्टर की शुरुआत की।पटियाला फाउंडेशन की इस पहलकदमी की शुरुआत चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमटिड के सहयोग से सैक्टर 17 में मज़दूरों और अन्य नागरिकों के साइकिलों पर रिफलैकटिव स्टिक्कर चिपका कर की गई।इस मौके पर बोलते सी.एस.सी.एल. के सी.ई.ओ. ने कहा कि यह पहलकदमी पटियाला फाऊंडेशन ‘सड़क’ की तरफ से साल 2017 में समाज के कमज़ोर वर्गों की सेवा करने के मंतव्य के साथ शुरू की गई थी जिससे किसी भी सड़क हादसे से उनकी जान बचायी जा सके। साइकिल चलाने वाले बहुत से लोग सिर्फ़ इसी कारण भयानक सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं कि उनके साइकिल अंधेरे में या धुंध की स्थिति में दूसरे मोटर वाहन को दिखाई नहीं देते। ऐसी दुर्घटनाओं को अपने साइकिलों पर रिफलैकटिव स्टिक्कर लगा कर प्रभावशाली ढंग से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क सुरक्षा पहलकदमी के ज़रिये “सड़क टीम अपने वालंटियरें और मसकटों के साथ 4सालों से रोड सेफ्टी इनहांसरज़ कैंपों का आयोजन कर रही है जिसमें रिफलैकटिव स्टिक्कर, रिफलैकटिव टैगस, रिफलैकटिव रिस्ट बैंड, रिफलैकटिव जैकटें आदि शामिल हैं। इसके अंतर्गत पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग लेबर चौंकों, साइकिल स्टैंडों और स्कूलों में अब तक लगभग 12000 साइकिलों को कवर किया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य उनके साइकिलों पर रिफलैकटिव स्टिक्कर लगा कर उनको सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूक करना है।सी.ई.ओ ने आगे कहा कि सारा खर्चा पटियाला फाऊंडेशन की तरफ से किया जायेगा और चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमटिड वालंटियरों को सिर्फ़ प्लेटफार्म मुहैया करवाएगा, जो साइकिलों का प्रयोग करने वाले लोगों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते ऐसे स्टिक्कर पूरे शहर जैसे लेबर चौक, मनीमाजरा, मलोआ और अन्य हिस्सों में चिपकाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.