निर्भया कांड : दोषी पवन को मंडोली से तिहाड़ जेल भेजा गया, जल्द ही फांसी देने की अटकलें तेज

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप एवं हत्याकांड के गुनाहगार पवन कुमार को दिल्ली की मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस केस के अन्य तीन गुनाहगार मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसलिए अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें जल्द ही फांसी दी जा सकती है।  मंडोली की जेल नंबर-4 में बंद निर्भया कांड के एक आरोपित पवन कुमार को तिहाड़ की जेल नंबर-2 में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी जेल में चार दोषियों में से अक्षय और मुकेश सिंह भी बंद हैं जबकि विनय शर्मा जेल नंबर चार में बंद है। इन सभी सेल की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है। जेल नम्बर 3 में फांसी की तैयारियां हो रही हैं क्योंकि जेल नम्बर 3 में ही फांसी लगाने का चबूतरा और तख्ता है। फांसी वाली जगह की साफ सफाई कराने के साथ ही 100 किलो की डमी के साथ फांसी का ट्रायल भी कराया गया है। 

फांसी के लिए बक्सर जेल से खास तरह की रस्सियां मंगाई जा रही हैं। इन रस्सियों में मोम लगा होता है जिन्हें कई घंटे तक नमी में रखकर खास तौर-तरीके से तैयार किया जाता है। निर्भया कांड के एक दोषी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। हालांकि विनय शर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दया याचिका वापस करने की गुहार लगाई है। विनय ने दावा किया कि इस याचिका में न तो उसके दस्तखत हैं और न ही उसने किसी को अधिकृत किया था। तकनीकी तौर पर यह दया याचिका खारिज होते ही पहले गृह मंत्रालय, फिर दिल्ली सरकार और फिर तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.