निर्भया को न्याय देने में हुए विलंब के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदारः प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्भया दुष्कर्म मामले में देरी के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार के वकील कह रहे हैं कि दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नही दी जा सकती। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जावड़ेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के वकील कह रहे हैं कि निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी नहीं हो सकती, क्योंकि अभी अपील का वक्त है । उन्होंने कहा कि आखिर ये वक्त किसने दिया है। जावड़ेकर ने कहा कि अगर 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक सप्ताह में उनको नोटिस दिया जाता तो निर्भया के दोषियों के अपील के सारे अधिकार खत्म हो गए होते और वो पहले ही फांसी पर लटक गए होते । अगर ऐसा होता तो इससे देश को न्याय मिलता और सबक भी मिलता, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा देरी कारण यह नहीं हो पाया। भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्यों देरी की गई। उल्लेखनीय है कि निर्भया रेप के दोषियों को कोर्ट ने फांसी की सजा दी है। 22 जनवरी को चारों दोषियों मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को फांसी दी जानी है।