निसान मोटर्स अपने वाहनों की कीमत एक जनवरी से 5 प्रतिशत बढ़ाएगी

नई दिल्‍ली । मारुति सुजुकी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टोयटा के बाद निसान मोटर्स ने भी अपने सभी वाहनों की कीमत में एक जनवरी, 2020 से पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषण की है। निसान इंडिया मोटर्स ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण की लागत में वृद्ध‍ि होने की असर को कम करने के लिए उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वाहनों की संशोधित कीमतें निसान और डैटसन के सभी मॉडलों पर जनवरी, 2020 से लागू होंगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार की मौजूदा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर लागत बढ़ने के कारण निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने के लिये हम मजबूर हैं। उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां पहले ही एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.