नींबू @260 प्रति किलो, पैट्रोल डीज़ल से भी महंगा हुआ आसमान छूते दाम कर रहे दांत खट्टे
चंडीगढ़ | पूरे देश में नींबू के भाव सातवें आसमान पर हैं | बात अगर हरियाणा की करें तो नींबू 260 रुपये किलो मिल रहा है | इसके अलावा कैथल में 250, कुरुक्षेत्र में 250, करनाल में 250, पानीपत में 230, रोहतक में 240, अंबाला में 250 रुपये किलो बिक रहा है | नींबू के बढ़ते दामों की वजह पेट्रोल और डीजल का महंगा होना भी माना जा रहा है | क्योंकि ईंधन के महंगे होने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है | दूसरा गर्मी भी रिकॉर्डतोड़ पड़ रही है जिसकी वजह से नींबू की डिमांड औसत के मुकाबले बढ़ी है | फिलहाल तो नींबू पेट्रोल डीजल से महंगा हो चला है जिससे आमजन परेशान हैं | आम दिनों के मुकाबले नींबू की कीमत में 10 गुणा इजाफा देखने को मिल रहा है |इस बार देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है | अप्रैल के महीने में ही जून-जुलाई जैसी गर्मियों का अहसास हो रहा है | बढ़ते तापमान के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है | गर्मी में लोग सबसे ज्यादा डिहाइड्रेशन का शिकार होते है | इससे बचने का बढ़िया घरेलु इलाज नींबू पानी है, लेकिन नींबू भी अब आम आदमी के बजट से बाहर हो चुका है | पहले 10 रुपये में चार नींबू मिल जाते थे | अब नींबू पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हो गया है | नींबू 260 से लेकर 280 रुपये किलो तक बिक रहा है | पहले 10 रुपये में मिलने वाले 4 नींबू अब 15 रुपये में एक मिल रहा है | मंडी में थोक के भाव नींबू ₹220 किलो बिक रहा है | यही नींबू ग्राहकों को 260 से लेकर 280 रुपये किलो मिल रहा है | 1 किलो में औसत 25 से 27 नींबू चढ़ते हैं | मतलब एक नींबू 12 से 15 रुपये का पड़ता है |नींबू के साथ दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं |