नीले कार्ड धारकों को राशन बाँटने का काम युद्ध स्तर पर जारी: दीपइन्दर ढिल्लों
डेराबस्सी : राज्य की कांग्रेस सरकार की तरफ से नीले कार्ड धारकों को गेहूँ और दाल बाँटने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी लड़ी के अंतर्गत डेराबस्सी शहर के डीपू होल्डर की तरफ से भी राशन बांटा जा रहा है। हलका डेराबसी के कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज दीपइन्दर ढिल्लों ने डेराबस्सी में अलग – अलग वार्डों के एक हज़ार नीले कार्ड धारकों को राशन बाँटने के काम की शुरुआत करवाई। इस मौके ढिल्लों ने कहा कोरोना महामारी कारण राज्य के गरीब वर्ग के परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इन परिवारों के पास राशन पहुँचना ज़रूरी है।
डेराबस्सी केंद्र के फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सन्दीप सिंगला ने बताया कि शहर डेराबस्सी के पाँच हज़ार के करीब नीले कार्ड धारकों को गेहूँ दी जानी है। डेराबस्सी केंद्र के 45 प्रतिशत नीले कार्ड धारकों को यह गेहूँ बांटी जा चुकी है और बाकी रहते उपभोक्ताओं को भी यह गेहूँ जल्दी बाँट दी जायेगी। गेहूँ बाँटने समय पर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाता है। रविवार को डेराबस्सी के अलग अलग वार्डों के लगभग एक हज़ार नीले कार्ड धारकों को गेहूँ बाँटने का काम शुरू किया गया है। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह रैडी, पूर्व पार्षद जसप्रीत सिंह लक्की, ट्रक यूनियन प्रधान चमन सैनी, एडवोकेट विक्रांत , गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।