नेपाली वैल्फेयर सोसायटी ने लगाया रक्तदान शिविर, महापौर ने किया उद्घाटन

पंचकूला। नेपाली वैल्फेयर सोसायटी ने श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट, रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे, जबकि भाजपा नेता तरुण भंडारी विशिष्ठ अतिथि थे। मेहमानों का नेपाली वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान ईशरी प्रसाद शर्मा और श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने स्वागत किया। कोषाध्यक्ष दुर्गा बहादुर ने बताया कि नेपाली वैल्फेयर सोसायटी की ओर से पहली बार रक्तदान शिविर लगाए गए। एक कैंप चंडीमंदिर और एक यादव भवन सेक्टर 12 पंचकूला में आयोजित किया गया। शिविर में सेक्टर 23 पारस अस्पताल और ब्लड बैंक सेक्टर 6 की टीम ने रक्त एकत्रित किया। दोनों शिविरों में 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महापौर कुलभूषण गोयल ने नेपाली वैल्फेयर सोसायटी और श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढक़र भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष गुप्ता एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रेम बहादुर संतोषी, सचिव हेमनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गा बहादुर, सहसचिव संजय रायमाजी, राजेंद्र शर्मा, प्रेम लाल शर्मा और श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.