नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठने के मामले में सरगना काबू, 5 दिन पुलिस रिमांड पर

कैथल। एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए साइबर क्राइम टीम द्वारा नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। वीरवार को आरोपी का माननीय न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि ओनलाईन नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने के मामले में थाना साइबर क्राईम पुलिस के एएसआई सुरेंद्र कुमार द्वारा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान करीब 30 वर्षीय आरोपी हर्ष विहार दिल्ली निवासी सदाम हुसैन उर्फ आशु के रूप में हुई। बता दें कि पूंडरी निवासी वंशिका की शिकायत अनुसार उसके मोबाइल पर 29 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह नौकरी डोट कोम से बोल रहा है और आपके लिए वर्क फ्रॉम होम जोब है। इस नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। उसके द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए खाता में डाल दी गई। फिर उसके पास अलग-अलग नंबरों से 29 जनवरी से 8 फरवरी तक कई फोन आए और अलग-अलग फीस के नाम पर कई बार उससे रुपए खाता में डलवा लिए। जो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करके उसके 3 लाख 78 हजार 680 रुपए हड़प लिए। । जिस पर थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच साइबर क्राइम टीम कैथल को सौंपी गई थी। बता दें कि मामले में पहले ही 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। वीरवार को आरोपी सदाम हुसैन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से बरामदगी के साथ साथ व्यापक पुछताछ के लिए माननीय न्यायालय से आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.