न्यूजीलैंड दौरे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती मिलेगी : रानी रामपाल

बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि न्यूजीलैंड दौरे से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टीम को मजबूती मिलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मैच 25 जनवरी को न्यूजीलैंड ए की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 27 और 29 जनवरी को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। भारतीय टीम चार फरवरी को ब्रिटेन से और फिर अगले दिन मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले रानी ने पत्रकारों से कहा, “हम न्यूजीलैंड और ग्रेट ब्रिटेन जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।”  उन्होंने कहा कि यह सीजन का हमारा पहला दौरा है और स्वभाविक रूप से हम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं। इससे ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमें मजबूती मिलेगी। मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने से बहुत फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हम पहले भी अच्छा कर चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ हमें बेहतर करना होगा। वे आक्रामक हॉकी खेलते हैं और वे हमारे लिए थोड़ी चुनौती पेश करेंगे। बता दें कि  रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.