न अच्छी सड़कें और न शुद्ध पेयजल, फिर कैसे ‘अच्छे बीते पांच साल’ : आदित्यनाथ

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल झा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने ‘अच्छे बीते पांच साल’ के स्लोगन को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार दिनों से दिल्ली के अंदर अलग-अगल जहग सभाओं में गया हूं। यहां पर अच्छी सड़कें नहीं हैं, लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, झूलते हुए तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठीक नहीं है, पूरा सिस्टम धवस्त हो गया है। मैं यह नहीं समझ पा रहा कि कैसे अच्छे बीते पांच साल।आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली की जनता को अगर विकास का लाभ मिलने लगे तो इनके (केजरीवाल सरकार) झूठ के पुलिंदों की पोल खुल जाएगी। दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार ने एक भी नया स्कूल नहीं खुलवाया। इनके पास विकास का कोई मॉडल नहीं है।
आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी आस्था देश के साथ है, देश के गरीबों के साथ है, नौजवानों के साथ है, महिलाओं के साथ है, समाज के प्रत्येक तबके के साथ बिना भेदभाव के है। आपकी सहानुभूति शाहीन बाग में देश विरोधी नारे लगानों वालो के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों के लेकर काम करना चाहती। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.