पंचकुला लेडीज क्लब ने मनाई तेरहवीं वर्षगांठ
चंडीगढ़। पंचकुला लेडीज क्लब के तेरह वर्ष पूरे होने की खुशी में आज क्लब ने होटल सिप एन डायन सेक्टर 7 चण्डीगढ़ में तेरहवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने सभी मेंबर्स को तेरह वर्ष पूरे होने की खुशी में बधाई दी और नए साल की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर शारदा काठपालिया ने सभी उपस्थित मेंबर्स को सफेद, काले और लाल रंग की टोपियां उपहार स्वरूप दी। सभी लेडीज कोट पहन कर और फूल लगा कर आईं थी जो की आज का थीम था। कार्यक्रम की शुरुआत तंबोला से हुई। अनुपमा साहनी, रचना दुग्गल, ऊषा शर्मा और ऊषा आहूजा को वर्ष 2022 में क्लब की बेहतरीन स्वैच्छिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जिन महिलाओं के जन्म दिवस दिसंबर में होते हैं उन्होंने केक काटा। क्लब के तेरह वर्ष पूरे होने की खुशी में भी केक काटा गया और बधाई गीत गाए गए। डीजे की धुन पे आने वाले साल को सलाम और हिंदी और पंजाबी नंबर्स पर बहुत डांस हुआ। फोटो शूट का नजारा देखने लायक था। करुणा शर्मा, कमलेश गेरा, कविता गोगना, कमलेश गर्ग, सुरेखा सिंह, मोहिनी सचदेवा, तम्मना, प्रीति गुप्ता, अनिता मेहता, पूजा शर्मा और मंजू कुठियाला ने रीमिक्स पुराने गानों पर बेहतरीन डांस प्रस्तुति दी। आज के रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। क्लब का अगला कार्यक्रम बसंत पंचमी है।