पंचकूला के गांवों में फिरनी, सड़कें, गलियां और ड्रेन के कार्यों को मंजूरी
पंचकूला 18 दिसंबर। नगर निगम पंचकूला की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में स्वीकृत विकास परियोजनाओं की प्रगति जारी है। इन परियोजनाओं में बारिश के पानी की निकासी, एलईडी स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, सड़क मरम्मत और स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्य शामिल हैं। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल को अधिकारियों ने पंचकूला नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इन प्रस्तावों में सड़कों, नालों, श्मशान घाट, सामुदायिक भवन, खेल सुविधाओं और मरम्मत कार्यों को शामिल किया गया है। कुछ कार्यों पर काम शुरू हो चुका है, जबकि कुछ तकनीकी स्वीकृति व मूल्यांकन की प्रक्रिया में हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गांव चंडीकोटला, वार्ड नंबर 16 में श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण का 52.59 लाख रुपये का प्रस्ताव तकनीकी मूल्यांकन के अधीन है। गांव जसवंतगढ़ (बिल्ला), वार्ड नंबर 19 में सरकारी स्कूल से श्मशान घाट तक बाक्स टाइप ड्रेन निर्माण पर 64.67 लाख रुपये की लागत तय की गई है, जिसके लिए एलओआई जारी कर दी गई है। गांव अलीपुर, वार्ड नंबर 20 में एचपी गैस एजेंसी तक फिरनी सड़क व बाक्स ड्रेन निर्माण का 174.39 लाख रुपये का प्रस्ताव भी एलओआई के साथ स्वीकृत किया गया है। गांव नग्गल, वार्ड नंबर 20 में फिरनी सड़क निर्माण का 81.59 लाख रुपये का प्रस्ताव तकनीकी मूल्यांकन में है।
वहीं गांव जलौली, वार्ड नंबर 20 में फिरनी सड़क व बाक्स ड्रेन निर्माण पर 156.90 लाख रुपये की लागत से कार्य हेतु एलओआई जारी कर दी गई है।
गांव खटौली, वार्ड नंबर 20 में टीका सिंह हाउस से अमी चंद हाउस तक बाक्स टाइप ड्रेन निर्माण का 55.89 लाख रुपये का प्रस्ताव तकनीकी मूल्यांकन के अधीन है।
सेक्टर-6 में फॉरेस्ट ऑफिस से एचएसआईआईडीसी ऑफिस तक राइट ऑफ वे के पुनर्विकास का 245.19 लाख रुपये का प्रस्ताव ड्रॉप कर दिया गया है।
भैंसा टिब्बा, वार्ड नंबर 1 में सड़कों की मरम्मत पर 64.99 लाख रुपये की लागत से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी तरह गांव साकेतड़ी, वार्ड नंबर 1 में शेष सड़कों की मरम्मत का 164.59 लाख रुपये का कार्य भी शुरू हो चुका है। सेक्टर-4, वार्ड नंबर 11 स्थित गांव हरिपुर में हरिजन चौपाल (सामुदायिक केंद्र) निर्माण का 121.87 लाख रुपये का प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति के अधीन है।
समिति को अवगत कराया गया कि सेक्टर-19, वार्ड नंबर-8 में वर्षा जल निकासी से संबंधित 2.15 करोड़ रुपये की परियोजना में रेलवे हिस्से का कार्य रेलवे द्वारा डिपाजिट आधार पर किया जाएगा, जबकि शेष कार्य आगामी एफ एंड सीसी बैठक में रखा जाएगा। दिव्या योजना के अंतर्गत पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को एलईडी लाइट से बदलने की 9.90 करोड़ रुपये की योजना के तहत शहर की मुख्य सड़कों पर कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा, जबकि शेष सेक्टरों एवं क्षेत्रों में यह कार्य 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सेक्टर-19 में सामुदायिक केंद्र भवन का उद्घाटन आगामी सप्ताह में किए जाने की जानकारी दी गई।
गांव सकेतड़ी में तालाब के विकास एवं पुनर्जीवन की 99.80 लाख रुपये योजना के लिए 19 दिसंबर 2025 को टेंडर खोला जाएगा।
सेक्टर-27 स्थित ओल्ड एज होम के रखरखाव एवं हाउसकीपिंग के लिए एजेंसी नियुक्ति का प्रस्ताव आरक्षित मूल्य एवं आरएफपी स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया है, जिसका उद्घाटन प्रस्तावित है।
गांव चंडीकोटला में सामुदायिक केंद्र निर्माण (198.24 लाख रुपये) भूमि आवंटन चरण में है।
सेक्टर-26 में बैडमिंटन-कम-मल्टीपर्पज हाल (179.30 लाख रुपये) का निर्माण प्रस्ताव एचएसवीपी से भवन योजना स्वीकृति के अधीन है।
सेक्टर-4 की आंतरिक बिटुमिनस सड़कों को मजबूत करने की 123.96 लाख रुपये की योजना रेट अप्रूवल के चरण में है।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 की सड़क मरम्मत (125.82 लाख रुपये) का कार्य आवंटित किया जा चुका है।
नगर निगम में सीसीएमएस (सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मानिटरिंग सिस्टम) की 248.40 लाख रुपये की योजना का 30 दिसंबर 2025 को उद्घाटन प्रस्तावित है।
सीसीएमएस पैनल के लिए आरसीसी फाउंडेशन (12.06 लाख रुपये) का प्रस्ताव सीएमसी लंबित होने के कारण ड्राप किया गया।
सेक्टर-7 में सामुदायिक केंद्र निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।
कार्यालय भवन के बैलेंस कार्य (1768.84 लाख रुपये) यूएलबी कार्यालय में रेट अप्रूवल के अधीन हैं।
वार्ड नंबर 1 से 10 तक सीबीडी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत (60.19 लाख रुपये) के कार्य का टेंडर आवंटित कर कार्य शुरू कर दिया गया है।
ओवर ब्रिज से पंजाब एंट्री रोड तक सड़क मरम्मत (58.70 लाख रुपये) का कार्य भी शुरू हो चुका है।