पंचकूला में खुला जूपिटर इलेक्ट्रो बनाने वाली फिडाटो का शोरुम
कंपनी ने 50 फीसदी से भी ज्यादा भारतीय पुर्जों का इसतेमाल किया
पंचकूला । पंचकूला में आज औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 (प्लॉट नंबर 153) में जूपिटर इलेक्ट्रो नाम से दो पहिया वाहन का नया शोरुम खुल गया है। इसमें अब फिडाटो के सभी दस मॉडल मिलेंगे। दिल्ली में बनने वाली इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का आज इस शोरुम का उदघाटन फिडाटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव आनंद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनके देश भर में 260 बिक्री केंद्र हैं। जलदी ही इसका और विस्तार किसया जाएगा। यह लक्ष्य मात्र दो साल में हासिल किया गया है। सबसे ज्यादा यश्ह वाहन दक्षिण भारत में बिकते हैं। मगर अब इस उत्तरी भारत में भी इसकी बिक्री माह में ढाई हजार से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि बिना गेयर वाली यह स्कूटी चलने में तो किफायती है ही यह आठ पैसे किलोमीटर की एवरेज से चलती है। उन्होंने कहा कि अन्य वाहनों के मुूकाबले इसमें 50 फीसदी से भी ज्यादा भारतीय पुर्जों का इसतेमाल किया गया है। इसमें प्रयोग की जाने वाली बैटरी भी भारत में स्वयं कंपनी द्वारा निर्मित है और इसकी तीन साल की वारंटी है। उन्होंने कहा कि उनके ये दस मॉडल लड़कियों से लेकर बड़े बुजुर्गों के इसतेमाल करने लायक हैं। इनकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। कंपनी इसकी आरसी स्वयं बनाकर देती है। जिसमें कि चोरी होने की सूरत में पुलिस को बताने की सभी टेक्निकल चीजें लिखी होती हैं व गांरटी का ब्योरा भी मेंशन होता है | इस मौके डीलरशिप मालिक ने बताया कि यह बेहतरीन तकनीक से बनाया गया वाहन है जिसमे पीछे धकेलने के लिए ज़ोर नही लगना पड़ेगा बल्कि स्विच दबा कर ऑटोमेटिकली रेस देने से बैक होगा |उन्होने इस फीचर को बेहतरीन फीचर बताया | इस मौके पहुँचे उनके मित्र चरणदास धीमान ने बताया कि शोरूम के उद्घाटन होते ही खरीददारो ने देखते ही देखते करीब तीन वाहन खरीदे |