पंचकूला में जजपा समर्थित उम्मीदवारो ने जिला परिषद के चुनाव में ठोकी ताल ,भरा नामांकन पत्र

सभी वार्डों में जजपा के समर्थित उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे : सिहाग / दमदमा
पंचकूला। जननायक जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवारो ने आज पंचकूला लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला श्रीमती मनीता मलिक के समक्ष जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा की उपस्थिति में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालो में वार्ड नम्बर 2 हरभजन सिंह चरनिया , वार्ड नम्बर 8 से देवेंद्र सिंह बिटू बागवाली , वार्ड नम्बर 9 से श्रीमति किरणबाला ,वार्ड नम्बर 10 से श्रीमति शिवानी सैनी ने अपने नामांकन पत्र भरे।
जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग व ग्रामीण अध्यक्ष दमदमा ने कहा कि जजपा के समर्थित उम्मीदवार सभी जिला परिषद के वार्डो में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। सिहाग व दमदमा ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव भाई चारे के होते हैं, इनको गांवो के लोग स्थानिए स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ते हैं इसलिए जजपा अपने सिम्बल पर चुनाव न लड़कर अपने मजबूत कार्यकर्ताओ को उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतार रही है। दोनो प्रधानों ने उम्मीद जताई कि जिले के लोग दुष्यन्त चौटाला की साफ स्वच्छ व काम करने की छवि व जजपा की आमजन के लिए बनी नीतिओ व ताऊ देवीलाल की सोच को आगे बढ़ाने वाली पार्टी के समर्थित उम्मीदवारो को बहुत अच्छे मतों से जिताएंगे ताकि पूरे देहात के इलाके में भी विकास के साथ आपस का भाई चारा भी मजबूत बना रहे। उन्होंने कहा कल नॉमिनेशन के आखिरी दिन बाकी के वार्डो में पार्टी के मजबूत समर्थित उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेता के सी भारद्वाज , डॉ आर के रंगा ,राजेश भारद्वाज ,अमित सैनी ,गुरदेव चरनिया,सुरजीत झींडा , गौरव सैनी ,मनप्रीत सैनी,प्रवीण कुमार, एडवोकेट चंद्रप्रकाश कोछड़ ,अंकित ,प्रमोद कुमार एवं काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.