पंचकूला में पनाह फाउंडेशन का आगाज

हरियाणा वूमेन कमिशन की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया उद्घाटन
जगदीप(हिन्द जनपथ)पंचकूला : गरीब बच्चों के उत्थान एवं उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए तैयार करने में जुटी गैर सरकारी संस्था पनाह का उद्घाटन आज पंचकूला के के सेक्टर 15 स्थित मकान नंबर 2255 में हरियाणा वूमेन कमिशन की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को डिजीटल कौशल में माहिर बना कर उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी के काबिल बनाने के लिए पनाह फाउंडेशन ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने संस्था के फाउंडर वरूण गर्ग एवं गुंजन गर्ग को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी। इस अवसर पर वरूण गर्ग एवं गुंजन गर्ग जो कि भाई बहन हंै और पंचकूला के ही निवासी हैं ने बताया कि हम पिछले दो वर्षों से (लॉक डाउन) से ही गरीब वर्ग के लोगों के कल्याण का कार्य कर रहे हैं। गुंजन गर्ग ने कहा कि मेरा पनाह फाउंडेशन शुरू करने का मकसद यह है कि शिक्षा सभी का हक है और सभी को शिक्षा मिले और शिक्षा के दम पर हर व्यक्ति अपने आप को रोजगार के काबिल बना सके। अब हम 4 वर्ष के बच्चों के लिए प्राईमरी स्कूल, पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक कोचिंग क्लास एवं 5 वर्ष से 50 वर्ष के लोगों के लिए डिजीटल एजुकेशन का प्रबंध कर रहे हैं और हम पिछले एक वर्ष से महिलाओं को शसक्त करने के लिए सिलाई सेंटर भी चला रहे हैं जहां पर हम 30 महिलाओं को सिखलाई दे रहे हैं और यह संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के लिए हम किसी भी बच्चे एवं व्यक्ति से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे और यह सभी चीजें हम बच्चों एवं बड़ों को मुफ्त उपलब्ध करवाएंगे और उन्हें रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाकर उनके जीवन का स्तर ऊंचा उठाने में उनकी मदद करेंगे।उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कोर्स में हम बच्चों एवं बड़ी आयु के लोगों को टैली, बेसिक कंप्यूटर, इंटरनेट, भाषा, क्लाउड आदि की शिक्षा देने का प्रबंध कर रहे हैं ताकि आगे जाकर बच्चे एवं बड़े सभी को डिजीटल दुनिया में रोजगार प्राप्त करने में मदद मिल सके। इस अवसर निमनजीत कौर, चीनू कवात्रा, महक गर्ग, कांता देवी, आभास गोयल, अंजुम गोयल, अर्जुन गोयल, हितेषी मदान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.