पंचकूला में 24-25 दिसंबर को होगा अग्र महाकुंभ का आयोजन

पंचकूला। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा द्वारा पंचकूला में 24-25 दिसंबर को अग्र महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस अग्र महाकुंभ में देशभर से हजारों की संख्या में अग्र बंधु पहुंच रहे है। कार्यक्रम पंचकूला के अग्रवाल भवन और इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब जब देश धर्म और समाज को आवश्यक जरूरत आन पड़ी है तब तब समाज के अग्र सेवकों ने अपने तन मन धन से अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। जिसका इतिहास तो साक्षी है ही वर्तमान में भी चाहे वह राजस्व हो, दान हो , समाज कल्याण में भागीदारी हो हर जिला और प्रदेश अग्र समाज के त्याग और समर्पण की सर्वत्र सराहना करता है।
आयोजन समिति हरियाणा प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने बताया कि 24 दिसंबर को पंचकूला सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में अग्र महाकुंभ की शुरुआत होगी। समाज के लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर कई मसलों पर चर्चा की जाएगी। शाम करीब 5 बजे भगवान अग्रसेन जी की शान में 5176 दिये जलाकर विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रात में माँ लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन किया जाएगा। दूसरे दिन 25 दिसंबर को सुबह 101 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद सुबह 10 बजे के आसपास गंगा, यमुना, सतलुज, रावी व व्यास नदियों के जल से भगवान अग्रसेन जी का महा जलाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर समय 101 शंख व वाराणसी की तरह भव्य आरती होगी साथ ही पंचमुखी व सप्तमुखी जोत प्रज्वलित की जाएगी। इस दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। दोपहर एक बजे विभिन्न मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन होगा और रात के समय “एक शाम भगवान अग्रसेन के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.