पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट ने डेंगू टेस्टों के दाम घटाए, एलिसा टेस्ट अब 350 रुपये में होगा
पंचकूला। जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट ने एक बड़ा कदम उठाते हुए डेंगू से संबंधित टेस्टों के दाम कम कर दिए हैं। अब मार्केट दरों से काफी कम दर पर पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित लैब में टेस्ट होंगे। हर नागरिक को सस्ते टेस्ट मुहैया करवाने के उद्देश्य से पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के प्रधान एवं पंचकूला के महापौर मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फैसला किया कि रैपिड टेस्ट अब 300 से घटाकर 150 रुपये कर दिया है। एलिसा टेस्ट 500 रुपये से घटाकर 350 रुपये कर दिया गया है और रिपोर्ट भी एक घंटे में दे दी जाएगी। एमआरआई का दाम 1750 से घटाकर 1500 रुपये कर दिया है। अब टेस्ट सुबह 7 से रात 10 बजे तक होंगे। ब्लड बैंक में 24 घंटे रक्त मिलेगा और किसी भी समय आकर प्लेटलेट्स निकलवा सकते हैं। सीबीसी 50 रुपये में पहले से कर रहे हैं। कुलभूषण गोयल ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कहा कि तुरंत प्रभाव प्लेटलेट्स निकालने वाली 500 किट्स मंगवाने को कहा। साथ ही एमडी मेडिसिन और एमडी आयुर्वेद चैकअप करने के लिए रख दिया गया है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस समय लोगों को 300 यूनिट रक्त प्रतिमाह उपलब्ध करवाया जा रहा है।
वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील गुप्ता, प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल और उपप्रधान भूपेंद्र गोयल बताया कि इस ट्रस्ट में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल से लोग टेस्ट करवाने के लिए आते हैं और रोजाना 800 से अधिक मरीजों के टेस्ट किये जाते हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लेटेस्ट कलर डॉप्लर 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड अमेजिंग सिस्टम लगा है। 16 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन लगी हुई है। ट्रस्ट द्वारा लोगों के प्राइवेट सेक्टर से काफी सस्ती दरों पर टेस्ट किये जा रहे हैं। जिसे पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32 और सेक्टर 16 गर्वनमेंट अस्पताल के डॉक्टर भी मानते हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि टेस्ट करवाने के बाद जब रिपोर्ट तैयार हो जाता है, तो मरीज के फोन पर मैसेज आ जाता है और वह आनलाइन अपनी रिपोर्ट भी निकाल सकता है। उन्होंने दावा कि सस्ते टेस्ट होने के चलते लोगों का हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपये बचता है और सालाना 20 करोड़ रुपये की बचत होती है। जो टेस्ट ट्रस्ट में हो रहेे है, वह सरकारी क्षेत्र से भी बहुत दरों पर है। पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ब्लड बैंक शुरू कर दिया गया, जोकि 24 घंटे सातों दिन खुल रहा है और लोगों की खून की मांग भी पूरी कर रहे हैं।