पंचकूला सेक्टर 21 में देर रात भीषण आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर राख
चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 21 स्तिथ फतेहपुर झुग्गियों में देर रात भीषण आग लगी। जिसके चलते करीब 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना पाकर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गयी।आग इतनी भीषण थी कि उसने अपनी चपेट में करीब 30 झुग्गियों को ले लिया। झुग्गियों में सो रहे लोगों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन झुग्गियों में रखा लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर सेक्टर 5 थाना के अधिकारी व फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर पहुंचे।