पंचकूला स्थित घर से तीन नकाबपोश चोर 65 लाख रुपये की नकदी, जेवरात उड़ा ले गये
पंचकुला। पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर हरियाणा के पंचकुला में एक घर से तीन नकाबपोश चोरों ने 62 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। अधिकारियों के अनुसार, नकाबपोश चोरों ने सेक्टर 4 में वकील चदनजीत सिंह और उनकी डॉक्टर पत्नी के घर के सामने के ताले तोड़कर प्रवेश किया|बाद में वे स्विफ्ट कार से फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के अनुसार, चोर लगभग 27 मिनट तक घर के अंदर रहे। उनमें से दो घर में घुस गए, जबकि एक साथी बाहर पहरा दे रहा था। सिंह ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि वह दोपहर करीब 3 बजे अपनी पत्नी और सास के साथ चंडीगढ़ गए थे और वे शाम 6.45 बजे लौटे तो पूरे घर में तोड़फोड़ देखी। उन्होंने कहा कि जेवरात और नकदी एक लोहे की अलमारी में रखे थे, जो टूटे हुए मिले। पंचकूला पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों के साथ घर का निरीक्षण किया। पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी नकाबपोश थे। वे एक स्विफ्ट कार में आए थे जैसा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है।’