पंचकूला हिंसा मामले में नहीं हो पाई सुनवाई
पंचकूला । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला हिंसा मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। हालांकि मामले में कोई कार्यवाही आगे बढ़ नहीं पाई। हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। हनीप्रीत सहित न्यायिक हिरासत में चल रहे सभी 6 आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। जबकि जमानत पर बाहर आए आरोपी भी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। मामले के 3 आरोपियों के चालान अभी तक दाखिल न होने के चलते कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। पंचकूला में हुए दंगों के मामले में दर्ज एफआईआर 345 का यह मामला है। मामले की अगली सुनवाई अब 29 जुलाई को होगी। मामले में सभी आरोपियों पर आरोप तय किये जाने को लेकर अगली सुनवाई पर आरोपों पर बहस की जाएगी। हनीप्रीत के खिलाफ एफआइआर नंबर 345 में आइपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।