पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री ललित बत्रा द्वारा किया गया भिवानी जेल का निरीक्षण

भिवानी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला सत्र डिवीजन के प्रशासनिक जज ललित बत्रा शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। न्यायाधीश ललित बत्रा के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल, प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी व सीजेएम रितू भी जेल पहुंचे। जेल निरीक्षण के दौरान पुलिस की टुकड़ी ने न्यायाधीश ललित बत्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। न्यायाधीश ललित बत्रा का जिला कारागार के सुप्रिडेंट सतपाल कासनिया ने गुलदस्ता भेंट किया और सभी न्यायाधीशों का स्वागत किया। इस निरीक्षण में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ललित बत्रा ने जेल के कैदियों के साथ बातचीत की। दौरे के दौरान उन्होंने कैदियों को दी जा रही चिकित्सा सहायता, भोजनालय व अन्य स्थानों की सफाई व्यवस्था, पुस्तकालय, मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने की सुविधाओं आदि का जायजा लिया।
न्यायाधीश ललित बत्रा ने महिला कैदियों के वार्ड में दी जा रही सुविधाओं, उनके बच्चों की देखभाल, महिला कैदियों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र का जायजा लिया।
उन्होंने बंदियों से भी बातचीत की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने जेल अधिकारियों को कैदियों को नियमानुसार सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल प्रशासन के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.