पंजाब में 162.74 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
28027.66 करोड़ रुपए का किया भुगतान
चंडीगढ़ । पंजाब में 24 नवम्बर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने राज्य की विभिन्न मंडियों में से 162.74 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है और 1119762 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए सरकार ने किसानों/आढ़तियों के खातों में 28027.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
इस सम्बन्ध में सोमवार को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 16158803 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 115261 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 6707105 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 4143122 टन और पनसप द्वारा 3306663 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 1780741 मीट्रिक टन और केंद्रीय एजेंसी फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई.) द्वारा 221172 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है। प्रवक्ता के मुताबिक 16158803 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग मुकम्मल कर ली गई है।