पंजाब यूनिवर्सिटी में आप की अभूतपूर्व जीत
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की जीत हमेशा धमाकेदार होती है चाहे वो दिल्ली हो चंडीगढ़ हो, पंजाब हो या अब चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी। हमारी स्टूडेंट विंग ने आज पंजाब यूनिवर्सटी में धमाकेदार जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ABVP के कैंडिडेट को रिकॉर्ड तोड़ तक़रीबन एक हज़ार वोट से हराया। CYSS के Ayush Khatkar को 2712 वोट मिले और उसके निकटतम प्रतिद्वंदी ABVP के कैंडिडेट को 1763 पड़े। ये रिकॉर्ड तोड़ जीत सीवाईएसएस के सिर्फ़ कुछ ही दिन के प्रयास से हुई। अभी दस सितंबर को यूनिवर्सिटी में जाकर मैंने तक़रीबन ढाई सौ स्टूडेंट्स को सीवाईएसएस ज्वाइन करवाई थी और उसी दिन से हमारे युवा साथी पूरे जी जान से लग गए जिसका नतीजा आज हमारी अभूतपूर्व विजय हैं। अब इसका असर आने वाले हिमाचल और गुजरात के चुनावों में भी देखने को मिलेगा।