पंजाब सरकार ने गुरुवार को पानी के मुद्दे पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

एसवाईएल पर स्टैंड को लेकर उलझेंगे सभी दल

चंडीगढ़ । पंजाब में लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर और राज्य में पानी के स्त्रोत को बढ़ाने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सर्वलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होकर पानी के मुद्दे पर अपने-अपने दलों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए बुधवार को शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी ने बैठकों का आयोजन किया।
पंजाब में लंबे समय से जल संकट गहराता जा रहा है। पंजाब के कई जिले ऐसे हैं जहां सेम की समस्या है तो कई जिले ऐसे हैं जहां भूमिगत जल पूरी तरह से दूषित हो चुका है। पंजाब सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं के धरातल पर बेहतर परिणाम नहीं आ रहे हैं। दूसरा एसवाईएल के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के हक में फैसला सुनाया जा चुका है।
इन सब मुद्दों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल, भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। इस बैठक में जल संरक्षण को लेकर संयुक्त मुहिम बनाते हुए जहां पंजाब में अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार  को होने वाली बैठक को इसलिए भी अहम है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा एसवाईएल को लेकर स्टेट्स रिपोर्ट पेश की जा सकती है। केंद्र सरकार द्वारा एसवाईएल विवाद को सुलझाने के लिए गठित कमेटी की बैठक फरवरी माह के दौरान होगी। जिसमें पंजाब को एसवाईएल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.