पचहत्तर प्लस की दरकार, रविवार को रथ पर मनोहर होंगे सवार

कालका से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजनाथ सिंह, जयराम ठाकुर समेत तमाम नेता होंगे साक्षी

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन 75 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। कालका से शुरू होने वाली इस रथयात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री पांच चरणों में हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। प्रत्येक चरण में 18 विधानसभा क्षेत्र कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। रथयात्रा के समापन अवसर पर रोहतक में विजय संकल्प रैली होगी। विजय संकल्प रैली के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष बराला और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंब, पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. अनिल जैन के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री, मनोहर कैबिनेट के सहयोगियों के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कालका पहुंच रहे हैं।यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए बराला ने कहा कि यात्रा का समापन 8 सितंबर को रोहतक में विजय संकल्प रैली के रूप में होगा। इस यात्रा के ओवरआल इंचार्ज  करनाल सांसद संजय भाटिया हैं। 22 दिन की इस यात्रा के दौरान बीच में विश्राम भी रहेगा। इस दौरान जनसभाएं और रैलियां भी होंगी। मुख्यमंत्री पंद्रह दिन में लगभग 2100 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। प्रतिदिन वह औसतन 150 किलोमीटर का सफर करेंगे । कुल पांच चरणों में यात्रा संपन्न होगी और हर चरण औसतन 400-450 किलोमीटर का रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री रोजाना हजारों लोगों से रूबरू होंगे और सीधा संवाद करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टोली यात्रा के आगे-आगे चलेगी। सुविधाओं से लैस एंबुलेंस के अलावा वीडियो वैन भी यात्रा के साथ ही चलेगी। सोशल मीडिया की टीम पल-पल का अपटेड देगी। पहला चरण रविवार से शुरू होगा और 20 अगस्त को संपन्न होगा। पहले दिन सीएम का रात्रि पड़ाव यमुनानगर में रहेगा। दूसरे चरण की शुरुआत 22 अगस्त से होगी और 25 अगस्त को इसका समापन होगा। तीसरा चरण 27 अगस्त से 29 अगस्त तक और चौथा चरण 31 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा। पांचवें और आखिरी चरण की शुरुआत 4 सितंबर से होगी और 6 सितंबर को सिरसा में इसका समापन होगा। इसके बाद 7 सितंबर को विश्राम के बाद यात्रा 8 अगस्त को सीधे रोहतक पहुंचेगी। यहां  ‘विजय संकल्प रैली’ होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रचार-प्रसार प्रमुख उमेश अग्रवाल व वीरेंद्र गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ऐसा है रथः 

रथ वातानुकूलित है। इसमें केबिन हैं। बैठने के लिए आगे और पीछे सीट हैं। लिफ्ट की सुविधा भी है। रथ में केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के अलावा सांसदों-विधायकों व वरिष्ठ नेताओं के बैठने और खानपान का भी प्रबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.