पतंजलि योग समिति संगठन पंचकूला ने संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 मनाया स्वतंत्रता* *दिवस*

पंचकूला। पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला के संगठनों के द्वारा राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम को गूगल मीट और *पतंजलि योग समिति सेंट्रल पंचकूला* के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया । इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद पुनः उठाने के लिए उक्त फेसबुक पेज पर जाएं और आनंद विभोर होते हुए कार्यक्रम का आनंद लें।

*75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर कक्षा का समय निम्न प्रकार रहा:-*
*योग* 5:00 से 6:00 तक

*ध्वजारोहण* :- 6:00

उसके पश्चात देश भक्ति गीत सभी साधकों के द्वारा समूह गान के रूप में गाए गए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर प्रसाद के लिए *तिरंगे लड्डू* की व्यवस्था श्री दर्शन बंसल द्वारा की गई थी। *दर्शन बंसल* जी का प्रसाद के लिए पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला धन्यवाद व्यक्त करती है।
सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला ने बताया कि जलवायु विहार की टीम में सुधा सूद,राजेश्वरी शर्मा,रानी मंगला, अमरजीत कौर,मधुमिता वैद्य,प्रेम वर्मा ,छाया साहनी आदि ,सेक्टर 11 की टीम नरेश शर्मा, अंतिम कुमारी,अचला महाजन,श्रीमती नरेश शर्मा ,सेक्टर 15 की टीम से मुकेश अग्रवाल महामंत्री, उमेश मित्तल ज़िला प्रभारी युवा भारत,कविता अग्रवाल, व पदाधिकारियों का संस्कृति विद्यालय पधारने पर संस्कृति विद्यालय की टीम ह्रदय से आभार व्यक्त करती है और साधुवाद की इच्छा रखती है।संस्कृति विद्यालय की टीम से प्राण नाथ,दर्शन बंसल,लज्जो,ॐ प्रकाश रोहिल्ला,हुक्म चंद बंसल,बीरमती बंसल,सुमन लेखी,देवेन्द्र लेखी नीटा सूद,जोगिंदर आर्य आदि ने कार्यक्रम की स्कूल में आकर शोभा बढ़ाई। इस सारे कार्यक्रम के दौरान *श्री प्रेम आहुजा पतंजलि प्रभारी पंचकूला मंडल* ऑस्ट्रेलिया से लगातार जुड़े रहे और कार्यक्रम की रूपरेखा देखते हुए बीच-बीच में निर्देश देकर हमें सूचित करते रहे और कार्यक्रम को सुंदर बनाने में सहयोग देते रहे। इसके लिए संस्कृति विद्यालय की कक्षा आहूजा साहब का हृदय से आभार प्रकट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.