पथरी के ऑप्रेशन में किडनी निकालने का आरोप लगाने वाले मरीज ने लिया यू-टर्न

कहा, परिवार की सहमित से किडनी निकाली, जिला पुलिस की दी शिकायत वापिस ली, 


डेराबस्सी । डेराबस्सी तहसील रोड पर स्थित एक अस्पताल में पथरी के ऑप्रेशन दौरान उसकी एक किडनी निकालने के आरोप से यू-टर्न मारते हुए मरीज ने अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ जिला पुलिस को दी अपनी शिकायत वापिस ले ली है। एक हल्फनामे के जरिए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी किडनी उनके परिवार वालों की लिखित सहमति के बाद ही निकाली गई थी जिसका पता उसे बाद में चला। उसे कुछ लोगों के हाथों गुमराह हो गया था। अस्पताल प्रबंधकों ने इस बारे बकायदा हल्फनामा और परिवार की लिखित सहमित के दस्तावेज भी पेश किए। डेरा जगाधरी गांव के 60 वषी्रय पूर्णचंद ने जिला पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 26 जुलाई को उसका पथरी का ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उसे आराम नहीं आया। इंफेक्शन बढ़ने पर वह पंचकूला के एक अस्पताल  गया और वहां उसे पता चला कि उसकी बाईं किडनी निकाल ली गई जबकि जून और 14 जुलाई को अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की रिपोर्ट में दोनों किडनी या नॉर्मल बताई गई हैं। शिकायत के चार दिन बाद पूर्णचंद ने कहा कि इस मामले में उसे कुछ लोगों ने गुमराह किया और अस्पताल प्रबंधकों से निजी रंजिश के चलते उससे आनन-फानन में शिकायत दिलवा दी। कुछ दिन बाद में लौटे उसके ड्राइवर बेटे ने बताया कि ऑप्रेशन दौरान उसकी जान बचाने के लिए किडनी रिमूव करने की परिवार से बकायदा लिखित अनुमति ली गई थी। पूरणचंद ने बताया कि वह गलतफहमी का शिकार हो गया था और उसकी आड़ में कुछ लोग उसी अस्पताल की बदनामी करने लगे जहां उसकी जान बचाई गई। उसकी सेहत में अब काफी सुधार है जिसके चलते उसने अपनी शिकायत वापिस ले ली है। एक हल्फनामा देकर पूरणचंद ने कहा कि उसे अस्पताल प्रबंधकों और डॉक्टर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करानी और अपने ईलाज से संतुष्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.