पथ विक्रेताओं के लिए नगरपालिका पुंडरी की ओर से कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

66 स्ट्रीट वेंडर ने लिया भाग

कैथल। नगरपालिका पुंडरी में पथ विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए मुख्यालय द्वारा सीएलसी के माध्यम से 2 दिन की कार्यशाला करवाई गई। जिसमें उनको उनके दायित्व व उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला में बैंकों की कार्यप्रणाली व पथ विक्रेताओं की अलग-अलग स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें 66 पथ विक्रेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रवीण चुग व सचिव राजा राम द्वारा पत्र विक्रेताओं को स्कीम की पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कीम इंचार्ज विशाल गुप्ता अनु गुप्ता ने पथ विक्रेताओं को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री स्ट्रीट वंडर योजना के बारे में अवगत कराया। सचिव राजाराम ने पत्र विक्रेताओं को स्कीम के बारे में व अपने आसपास स्वच्छता के बारे में बताया। इस मौके पर सचिव राजा राम, सीपीयू प्रवीण, नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि पवन सैनी, स्कीम इंचार्ज विशाल गुप्ता और अनु गुप्ता, नगरपालिका टीसीओ नीरज कैथल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पार्षद बलजीत, पार्षद ईश्वर, पार्षद बॉबी सैनी व CLC से आरके सैनी व रामलाल गुर्जर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.