परेशान होकर लोगों ने जल विभाग के ख़िलाफ़ रोष प्रकट किया

चंडीगढ़। जैसे जैसे गर्मियाँ बढ़ती जा रही है वैसे वैसे नयागाँव मे पानी कि संकट बढ़ता जा रहा है। आम जनता को पानी के लिए हफ़्ता हफ़्ता इंतज़ार करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल वार्ड न०14 का भी है सूरज कॉम्प्लेक्स (मंडी ग्राउंड) की तरफ़ भी लोग पिछले कई हफ़्तों से पानी ना आने से परेशान है आम जनता सभी अधिकारियों से बात कर चुकी है उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है इस से परेशान होकर लोगों ने जल विभाग के ख़िलाफ़ रोष प्रकट किया ओर अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी नारेबाज़ी की लोगों का कहना था की पानी के बिल पूरा साल के एक साथ ले लिए जाते है पर हफ़्तों तक पानी की एक बूँद देखने को नसीब नही होती ऐसे हालातों मे आने वाले दिनो मे कैसे गुज़ारा होगा इस दौरान सुनिता,सीमा,संगीता,शान्ति,राज़मान,
क़लम सिंह,सरोज,गिनी,गोबिंद राम,नेत्र सिंह व रवि बिषट भी वहाँ पर मौजूद रहे ओर अधिकारियों को समय पर पानी छोड़ने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.