पलवल में परिवार पर हमला
पलवल । चांदहट थाना क्षेत्र के गांव लाड़ियाका में दबंगों ने एक परिवार पर हमला करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
डीएसपी यशपाल ने बताया कि हरीचंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायत में हरीचंद ने कहा है, गांव की चौपाल पर कुछ युवक शराब पीते हैं। 18 मई को शराब पीकर कुछ युवक बहन-बेटियों को गाली दे रहे थे। उसने इसका विरोध किया तो लाठी-डंडा, रॉड और कुल्हाडी से लैस गंगी, खिसाब, मोहनलाल, पवन, तुलाराम, राजू, कृष्णपाल, ट्विंकल और प्रेम ने उसके परिवार पर हमला किया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।