पशुओं की नसल सुधार के लिए मानक सीमन से कृत्रिम गर्भाधान की मुफ़्त सुविधा: बाजवा

सभी 22 जिलों में यह स्कीम अगले साल 15 मार्च तक चलेगी
चंडीगढ़ । पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने बुधवार को  कहा कि पंजाब में पशुओं की नसल सुधार के लिए भारत सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य में 4,40,000 भैंसों /गायों को हर पक्ष से मानक सीमन के द्वारा कृत्रिम गर्भधारण कराने की सुविधा मुफ़्त दी जायेगी।
 उन्होंने जारी अपने बयान में बताया कि राज्य के सभी 22 जिलों में यह स्कीम शुरू हो चुकी है और स्कीम अगले साल 15 मार्च तक चलेगी। कहा कि इस प्रोजेक्ट के अधीन पंजाब के हर जिले से 100-100 गांवों का चयन किया गया है और हर गांव में 200 पशुओं को नसल सुधार के लिए मानक सीमन के द्वारा मुफ़्त कृत्रिम गर्भधारण करवाया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को पंजाब राज्य में लागू करने को विभाग के सीमन स्टेशन के पास अपेक्षित मात्रा में फ्रोजन सीमन स्ट्रॉ उपलब्ध हैं। पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के सचिव राज कमल चौधरी ने राज्य के लोगों से अपील की है कि इस स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इससे भैंसों /गायों की नसल में सुधार होगा और दूध की उत्पादन में विस्तार होगा। उन्होंने साथ ही आशा जताई कि यह प्रयास डेयरी फार्मिंग के धंधे को और ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए काफ़ी मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.