पार्कों में लगे खंबो की लाईटें हुई जगमग
चंडीगढ़| मोडर्न हाऊसिंग कॉमप्लेक्स व डुप्लेक्स के पार्क आज जगमगा उठे जब पार्कों में लगे खंबो की लाईटो को कनेक्शन मिलने के साथ जगमग कर दिया | पार्कों में लाईट जलने से स्थानीय निवासियों में खुशी है | गौरतलब है कि स्थानीय वेल्फेयर सोसाइटी ने लाईट न होने के चलते नाराजगी जाहिर की थी जिस पर संज्ञान लेते हुये विभाग के मुख्याधिकरियो ने सभी लाईटो को आज जगमग किया |