पार्टी का विचार ही हमारी विरासत
चंडीगढ़/ पंचकूला- : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंचकूला विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का विचार ही हमारी सच्ची विरासत है l संगठन का विचार ही शाश्वत है l इसलिए अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के विचार से जोड़कर अपने बूथ को मजबूत करें l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर एक में हो रहे विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, सांसद रतनलाल कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया जिला अध्यक्ष अजय शर्मा समेत पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष, पालक और बी एल ए -2 स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक हमारे संगठन का विचार एक समान रहा है l हम एक विचार को लेकर काम करने वाले कार्यकर्ता है l एक समय था जब हम विचार के लिए संघर्ष कर रहे थे आज हम अपने विचार के लिए काम कर रहे है l उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटे, तीन तलक जैसे अमानवीय परम्परा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिले, अयोध्या में भव्य राममन्दिर बने, हर हाथ को काम- हर खेत को पानी हम उस समय से आज तक इन्ही बातों पर काम कर रहे है l उन्होंने कहा कि हम हर काम वोट के लिए नहीं करते कुछ कामों में हमारी सामाजिक जिम्मेदारी की झलक होती है जैसे मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान शुरू किया क्या वह काम वोट के लिए था ? हमने मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया क्या वह वोट के लिए किया क्या ? इतने बड़े देश में स्वच्छता की अलख जगाकर दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से पीछे नहीं है l